बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत
संतकबीरनगर के धनघटा थाना क्षेत्र में हैंसर पेट्रोल पंप के पास सोमवार की दोपहर बाइक सवार को पीछे से आ रही बोलेरो ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगों ने उसे सीएचसी हैंसर पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
धनघटा थाना क्षेत्र के डुहिया कला निवासी प्रह्लाद (55) सोमवार की दोपहर अपनी बाइक लेकर घर से हैंसर चौराहे पर आ रहे थे। वे हैंसर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही बोलेरो ने जबरदस्त ठोकर मार दी। टक्कर लगने से प्रह्लाद गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैंसर पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस बीच किसी ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दे दी। ग्रामीणों व मौके पर पहुंची धनघटा पुलिस ने बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। दुर्घटना की सूचना डुहिया गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। जिसने जहां से सुना वहीं से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हो गया। सीएचसी पर लोगों की भीड़ जुटते देख धनघटा इंसपेक्टर रणधीर कुमार मिश्रा ने सुरक्षा के लिए अस्पताल और घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया।