यूपी के चार शहरों के पटरी दुकानदारों को सोलर ठेले मिलेंगे
लखनऊ सहित प्रदेश के चार शहरों के पटरी दुकानदारों को सोलर ठेले मिलेंगे। लखनऊ में 4, वाराणसी, गोरखपुर व गाजियाबाद के एक-एक वार्ड के वेंडिंग जोन के दुकानदारों को ठेले मिलेंगे। जहां ये ठेले लगेंगे वहां पीने के लिए आरओ का पानी, शौचालय और कूड़ा रखने के लिए डस्टबिन भी होगा। दुकानदारों को ठेले 50 हजार रुपये में मिलेंगे। इसके लिए राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) बैंक से ऋण भी दिलवाएगा। इन ठेलों में सोलर पैनल लगा होगा। इसमें एलईडी लाइट होंगी। एक छोटा सा पंखा भी लगेगा। वेडिंग जोन में जहां यह ठेले लगेंगे वहां सफाई नगर निगम कराएगा।
पहले चरण में 154 वेंडरों को सोलर ठेले
पटरी दुकानदारों को सोलर ठेले देने की योजना के तहत लखनऊ में फिलहाल तीन वार्डों में चार वेंडिंग जोन चिह्नित हुए हैं। इन स्थानों पर 154 वेंडरों को सोलर ठेले मिलेंगे।
लखनऊ के बाबू जगजीवन राम वार्ड के 17 वेंडर, रफी अहमद किदवई वार्ड के कैप्टन मनोज पाण्डेय चौराहे के पास के 27, लेखराज पन्ना सेंटर के तीन, इन्दिरानगर के 16 तथा केन्द्रीय विद्यालय गोमतीनगर के पीछे के वेडिंग जोन के 91 पटरी दुकानदारों को ये ठेले मिलेंगे। अगले चरण में लखनऊ के सभी वेंडरों को मिलेंगे। लखनऊ में कुल 13,009 वेंडर चिन्हित हैं।
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन के मुताबिक वाराणसी में सारनाथ वार्ड के बुद्ध मंदिर वेंडिंग जोन के 35, गोरखपुर के नया सेवरा गोरखपुर जोन रामगढ़ ताल के 35 व गाजियाबाद जोन पांच कविनगर के 20 दुकानदारों को भी सोलर ठेले मिलेंगे। योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सभी ठेले एक समान होंगे।
सूडा निदेशक उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि जो पटरी दुकानदार इसे नहीं खरीद पाएंगे उन्हें बैंक से ऋण दिलवाया जाएगा। लोन पर दुकानदार को केवल सात प्रतिशत ब्याज देना होगा। इससे ज्यादा जो ब्याज होगा वह सूडा देगा।