बुआ के घर जाने को निकली महिला ने अचानक ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान

बुआ के घर जाने को निकली महिला ने अचानक ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान


बस्‍ती के गोविंदनगर रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के निकट बनतला स्थित गोरखपुर लखनऊ रेलखंड पर एक महिला ने रविवार को ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। महिला की शिनाख्त नगर थाना ग्राम हरनखा निवासी कुसुम (48) पत्नी रामचरण के रूप में हुई। वाल्टरगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 


नगर थाने के हरनखा रहने वाली कुसुम के घरवालों के मुताबिक वह मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ्य नहीं थी। 26 जनवरी को अपने घर से दोपहर करीब बारह बजे वाल्टरगंज अंतर्गत श्रीपालपुर में अपने बुआ के घर जाने को निकली थी। अपराह्न करीब तीन बजे के करीब बनतला रेल ट्रैक पर पहुंच गई और सामने से आ रही गाड़ी के सामने कूद गई। मृतका कुसुम के सात बच्चे हैं। इनमें चार बेटियां व तीन बेटे हैं। घरवालों का कहना है कि दिमागी हालत ठीक न होने के कारण आए दिन बिना बताएं वह घर से निकल जाया करती थी।